नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट यानी नीट यूजी के लिए अब पेन पेपर पर नहीं बल्कि ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी इसके लिए आज यह खबर निकलकर सामने आई है इसके बारे में हमने आपको नीचे विस्तार से बताया है।
नीट यूजी 2024 की परीक्षा काफी विवादों में रही इसमें बड़ा बदलाव और सुधार करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है ताकि इसमें होने वाली धोखाधड़ी को रोका जाए और ईमानदारी से परीक्षा आयोजित करवाई जाए नीट यूजी अब पेन पेपर पर नहीं बल्कि ऑनलाइन यानी कंप्यूटर आधारित परीक्षा मोड में आयोजित हो सकता है टाइम्स आफ इंडिया की खबर के अनुसार शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि नीट यूजी ऑनलाइन सीबीटी माध्यम से हो सकता है उन्होंने यह भी बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय नेशनल टेस्टिंग एजेंसी और परीक्षा सुधारो के लिए एक्सपर्ट पैनल की सलाह से इस पर आम सहमति बनाई जा रही है।
यहां पर हम आपको बता दें कि इससे पहले मंत्रालय ने सात सदस्य वाली एक एक्सपर्ट पैनल बनाया था जिसको इसरो चीप के राधा कृष्ण लीड कर रहे थे जिन्होंने नीट एंट्रेंस एग्जाम में सुधारो की सिफारिश की है पैनल को गठित तब किया गया था जब नीट यूजी एक्जाम 2024 का पेपर लीक हो गया था और उसके ऊपर आरोप लगे थे यह कमेटी गठित की गई थी बताया गया की जून में पैनल ने कई स्टूडेंट्स और पेरेंट्स से संपर्क किया और उनकी चिंताएं जानी और उनसे सुझाव लिए जैसे कि कैसे इस एंट्रेंस एग्जाम को सिस्टम को टेंपर प्रूफ बनाया जाए।
केंद्र सरकार के एक अधिकारी ने नाम न छापने का अनुरोध पर बताया कि यह विचार संबंधित समिति में घूम रहा है जिसे बदलाव करने का काम सोपा गया है लेकिन अभी तक कोई औपचारिक निर्देश इसको लेकर जारी नहीं किए गए हैं हाल ही में प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर हुए विवाद ने इस विचार को और बोल दिया है कि इन परीक्षाओं को ऑनलाइन करने की जरूरत है।
टाइम्स आफ इंडिया को मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि एक्सपर्ट पैनल की सिफारिश को लागू करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है नीट पर उन्होंने कहा कि मंत्रालय समिति और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के साथ परामर्श और विचार विमर्श के आधार पर पूरी संभावना है कि यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित करवाई जा सकती है।