Rajasthan Hostel Superintendent Answer Key Notice: राजस्थान छात्रावास अधीक्षक उत्तर कुंजी नोटिस जारी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा राजस्थान छात्रावास अधीक्षक सीधी भर्ती अल्पसंख्यक मामला विभाग के लिए मास्टर प्रश्न पत्र तथा इसकी प्रारंभिक उत्तर कुंजी आधिकारिक रूप से जारी कर दी गई है आरएसएमएसएसबी के द्वारा 30 अक्टूबर को यह परीक्षा आयोजित करवाई गई थी परीक्षा समाप्त होने के बाद से ही सभी अभ्यर्थी बेसब्री से इस उत्तर कुंजी का इंतजार कर रहे थे।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा राजस्थान छात्रावास अधीक्षक यानी हॉस्टल सुपरीटेंडेंट भर्ती के लिए आधिकारिक रूप से उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है यह उत्तर कुंजी प्रारंभिक रूप से जारी की गई है जिसके साथ में मास्टर प्रश्न पत्र भी जारी किया गया है यदि किसी अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र में सम्मिलित किसी प्रश्न अथवा उत्तर के उत्तर में कोई आपत्ति है तो वह निर्धारित शुल्क के साथ में आवेदन शुल्क जमा कर सकता है इसके लिए निर्धारित आवेदन शुल्क की बात करें तो शुरू पर आवेदन शुल्क रखा गया है।

Rajasthan Hostel Superintendent Answer Key Notice
Rajasthan Hostel Superintendent Answer Key Notice

बोर्ड द्वारा दिनांक 30-08-2024 को आयोजित परीक्षा छात्रावास अधीक्षक सीधी भर्ती – 2024 (अल्पसंख्यक मामलात विभाग) (CBT cum OMR Mode) ( परीक्षा कोड : R12), का मास्टर प्रश्न पत्र तथा इसकी प्रारम्भिक उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दी गयी है।

यदि किसी परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र में सम्मिलित किसी / किन्हीं प्रश्न अथवा इसके / इनके उत्तर के संबंध में कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ दिनांक 18-10-2024 समय 00:01 बजे (मध्य रात्रि) से शुरू कर दिया गया है अपनी ऑनलाईन आपत्ति बोर्ड की वेबसाईट पर दर्ज करवा सकते हैं।

परीक्षार्थियों को परीक्षा में अलग-अलग सेट के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराये गये हैं। अपलोड किये गये मास्टर प्रश्न पत्र में उनको CBT cum OMR Mode में Online उपलब्ध कराये गए प्रश्न पत्र के सभी प्रश्न अलग-अलग क्रमांक पर सम्मिलित हैं। उनके प्रश्न पत्र में किसी प्रश्न के उत्तर के दिये गये विकल्पों का क्रम भी अपलोड किये गये मास्टर प्रश्न पत्र के प्रश्न के उत्तर के विकल्पों में भिन्न क्रम में हो सकता है।

अतः यह भी सूचित किया जाता है कि वे बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किये गये मास्टर प्रश्न पत्र की प्रश्न संख्या व उत्तर के विकल्पों के क्रम के आधार पर CBT cum OMR Mode में Online उपलब्ध कराये गये अपने प्रश्न पत्र के प्रश्नों से मिलान कर ले, तत्पश्चात् मास्टर प्रश्न पत्र के आधार पर ही अपनी आपत्तियाँ दर्ज करें। इसका ध्यान अवश्य रखें। बोर्ड की वेबसाइट पर परीक्षा में आये सभी 12 प्रश्न पत्र (मास्टर प्रश्न पत्र एवं इसके आधार पर आये 11 प्रश्न पत्र ) अपलोड किये जा रहे है।

बोर्ड द्वारा प्रत्येक आपत्ति का शुल्क रू. 100/- निर्धारित किया गया है। इस हेतु परीक्षार्थी बोर्ड की वेब साईट पर उपलब्ध ऑनलाईन आपत्ति के लिंक पर जाकर अपनी SSO आई.डी. के माध्यम से देय शुल्क ई-मित्र पेमेन्ट गेट-वे या ई-मित्र कियोस्क पर जितने प्रश्नों पर आपत्तियाँ करनी है, उसके अनुसार प्रति प्रश्न रू 100/- की दर से देय शुल्क का भुगतान करें। भुगतान के लिए सर्विस चार्जेज ई-मित्र द्वारा अलग से वसूल किया जावेगा।

शुल्क के अभाव में आपत्तियाँ स्वीकार नहीं की जायेंगी। ऑनलाईन आपत्तियों का लिंक केवल दिनांक 18-10-2024 समय 00:01 बजे (मध्य रात्रि) से शुरू कर दिया गया है, अंतिम तिथि के पश्चात् लिंक निष्क्रिय हो जाएगा। अन्य किसी माध्यम से अथवा निर्धारित तिथि के बाद भेजी गई आपत्तियाँ स्वीकार नहीं की जायेगी।

आपत्तियाँ केवल एक बार ही ली जायेगी। आपत्तियों के लिये पोर्टल पर Standard, Authentic पुस्तकों के प्रमाण ही ऑनलाईन संलग्न करें। ऐसे प्रमाण के प्रत्येक पृष्ठ पर अपना रोल नम्बर और संबंधित प्रश्न की क्रम संख्या लिखकर ही अपलोड करें। संदर्भ में पुस्तक का नाम, लेखक / लेखकों के नाम, प्रकाशक का नाम, संस्करण वर्ष और पृष्ठ संख्या भी लिखा जाना आवश्यक है। वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जावेगा। यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करते समय साक्ष्य के मूल कन्टेन्ट (Original Text) में कूटरचना कर अपलोड किया जाता है तो ऐसे अभ्यर्थी के विरूद्ध बोर्ड के विनिमयों के अन्तर्गत कार्यवाही तथा आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की कार्यवाही की जावेगी ।

परीक्षार्थी द्वारा आपत्ति शुल्क के पेटे अधिक जमा कराई गई राशि का किसी भी स्थिति में रिफण्ड नहीं होगा । अतः वे आवश्यकतानुसार देय शुल्क ही जमा करावें ।

Rajasthan Hostel Superintendent Answer Key Notice Check

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड हॉस्टल सुपरीटेंडेंट आंसर की नोटिस यहां से डाउनलोड करें

Leave a Comment